Sonia Gandhi Photo Fact Check: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ एक महिला की हाथ मिलाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर को लेकर तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं. इन दावों के मुताबिक, सोनिया के साथ दिख रही इस महिला को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की अंडर कवर एजेंट और नाम इरम परवीन बिलाल बताया जा रहा है. साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि उस समय कांग्रेस की सरकार में आईएसआई की अंडर कवर एजेंट इरम परवीन की पहुंच से ऊपर तक थी. आइये विस्तार से जानते हैं कि वायरल हो रही इस तस्वीर को लेकर हो रहे दावों की सच्चाई क्या है?

वायरल दावे का पूरा सचदरअसल, सोनिया गांधी के साथ तस्वीर में जिस महिला को आईएसआई एजेंट इरम परवीन बताया जा रहा है, वो दावा पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है. इसके अलावा, इस महिला का नाम इरम परवीन बिलाल नहीं है और इसके आईएसआई एजेंट होने की भी कोई पुष्टि नहीं हुई है. सोनिया गांधी के साथ दिख रही यह महिला आईएसआई एजेंट इरम परवीन नहीं बल्कि पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा बिलाल हैं. इरम परवीन बिलाल नाम की एक महिला पाकिस्तान में जरूर है, लेकिन वो अमेरिका में फिल्म मेकर का काम करती है. वहीं, इस महिला की तस्वीरें बीजेपी नेता सुषमा स्वराज समेत भारत की तमाम दिग्गज हस्तियों के साथ भी हैं. 

तस्वीर वाली महिला का असली सचसोनिया गांधी के साथ तस्वीर में दिख रही महिला का असली नाम अरूसा आलम है और वो एक पाकिस्तानी रक्षा पत्रकार हैं. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और अरूसा करीबी मित्र भी माने जाते हैं. साल 2021 में अरूसा पर आरोप लगे थे कि उनके तार आईएसआई से जुड़े हुए हैं. हालांकि, इस तरह की कोई पुष्टि किसी भी तरह की रिपोर्ट में नहीं हुई थी. दरअसल, सैफ अली खान और करीना कपूर की बॉलीवुड फिल्म 'एजेंट विनोद' में करीना ने आईएसआई एजेंट का किरदार निभाया था, जिसका नाम इरम परवीन बिलाल था. शायद, यहीं से ही इस नाम को उठाकर मैसेज वायरल किये गए थे.

ये भी पढ़ें- Fact Check: छत्तीसगढ़ में सोने की माला पहनाकर हुआ कांग्रेस नेताओं का स्वागत? जानें इस वायरल दावे का सच