सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में लुलु मॉल के पास पहला ऑर्गैनिक रेस्टोरेंट खुला है जिसका दावा है कि वह केवल ऑर्गैनिक उत्पादों का ही खाना देता है. इसका उद्घाटन करने के लिए एक गाय को बुलाया गया. अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

क्या है इस वायरल वीडियो का कंटेंट? 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लुलु मॉल के पास एक ऑर्गैनिक रेस्टोरेंट खुला है. इसका नाम 'ऑर्गैनक ओएसिस' रखा गया है और पूर्व डीएसपी शैलेंद्र सिंह इसके मालिक हैं. इसका दावा है कि इसमें केवल ऑर्गैनिक फूड ही दिया जाता है. वैसे, इस वीडियो के वायरल होने की कोई और ही वजह है. दरअसल, इसका उद्घाटन करने के लिए विशिष्ट अतिथि के तौर पर एक गाय को बुलाया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले कपड़ों में लिपटी गाय को खास तवज्जो दी जा रही है. इस वीडियो को एएनआई यूपी/उत्तराखंड ने अपने हैंडल से ट्वीट किया है. उसके ट्वीट करने के बाद ही यह वीडियो कई सारे हैंडल्स से शेयर किया गया और फिर यह वायरल हो गया. 

 

वायरल वीडियो की पड़ताल

हमने जब वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि इसे एएनआई यूपी/उत्तराखंड के हैंडल से शेयर किया गया है. इसकी सच्चाई में किसी तरह का कोई संदेह नहीं है. एक न्यूज वेबसाइट ने भी इस खबर की पुष्टि की है और रेस्त्रां के मैनेजर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि चूंकि गाय हमारी अर्थव्यवस्था की धरोहर है तो उसे सम्मान देने के लिए ये रेस्त्रां खोला गया है. इस रेस्त्रां में सारे ही उत्पाद ऑर्गैनिक हैं और यह लखनऊ का पहला ऑर्गैनिक रेस्त्रां हैं. चूंकि हमारी अर्थव्यवस्था और खेती गाय पर आधारित हैं, इसलिए यहां उसे सम्मानित किया गया.

हमारा वर्डिक्ट यह है कि गाय को रेस्त्रां का उद्घाटन करती दिखानेवाली ये वीडियो पूरी तरह से असली है और तथ्यों पर आधारित है. आप भी पहले इसे देख कर मजा लें और अगर आप लखनऊ में हैं या कभी लखनऊ आते हैं तो इस ऑर्गैनिक रेस्त्रां का मजा लेने जरूर अपने साथियों या परिवार के लोगों के साथ जाएं.  जिस तरह नेटिजन्स ने इस वीडियो की बड़ाई सोशल मीडिया पर की है, उसी तरह आप इस रेस्त्रां में जाकर औऱ इसकी सर्विस का मजा लेकर इसे सराहें.