आपके या हमारे, सभी के मेल इनबॉक्स में या ह्वाट्एप मैसेज में कभी ना कभी इस तरह का कोई मैसेज दिखा ही होगा, जिसमें आपको लाखों रुपए जीतने की बधाई दी गई होगी. आजकल इस तरह के फर्जी संदेशों की बाढ़ आई हुई है. वह भी सरकारी लॉटरी के नाम पर. इसमें लोगों को मैसेज भेजकर बताया जा रहा है कि वह किसी सरकारी लॉटरी के लाखों रुपए के विजेता बन गए हैं.
क्या है इन मैसेज का कंटेंट?
हममें से हरेक कभी-न-कभी इस तरह का मैसेज पा चुका होगा, जिसमें उसे लाखों रुपए जीतने की बधाई दी गई होगी. यह मेल, ह्वाट्सएप या कॉल किसी भी जरिए से हो सकता है. आजकल हालांकि ऐसे संदेशों की बाढ़ कुछ अधिक ही आई हुई है. वह भी सरकारी लॉटरी के नाम पर. भारत सरकार के नाम से ऐसे कई स्कैम चलाए जा रहे हैं. वह आपको फोन कॉल या मैसेज के जरिए बधाई देते हैं और आपसे निजी जानकारी देने को कहते हैं. मेल या कॉल की भाषा भी ऐसी होती है जैसे सरकारी लॉटरी ही आपने जीत ली हो.
पड़ताल के बाद सामने आया सच
इस तरह के दावों का फैक्ट चेक खुद पीआईबी ने किया है. उसने पूरी तरह इन दावों को फर्जी और स्कैम यानी घोटाला बता दिया है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में पूछा है क्या आपको भी लॉटरी जीतने वाले फर्जी मेल, मैसेज या कॉल आ रहे हैं?
इसके साथ ही पीआईबी ने साफ किया है कि फर्जी लॉटरी से संबधित संदेशों, कॉल और ईमेल के प्रति सावधान रहें क्योंकि देश भर में संगठित गिरोह सरकारी लॉटरी के नाम पर इस तरह का पूरा स्कैम चला रहे हैं. पीआईबी ने यह भी कहा है कि इस तरह का कोई भी मैसेज आने पर तुरंत सावधान हो जाएं और अपनी निजी जानकारी तो किसी को भी किसी हाल में साझा न करें. यानी, किसी को भी अपना बैंक डिटेल्स या इस तरह की कोई भी पर्सनल जानकारी न दें. अगर इस तरह का कोई मेल आया है, तो उसे भी तुरंत ही डिटेल कर दें क्योकि स्पैम मेल के जरिए भी आपकी पर्सनल जानकारी तक आजकल साइबर लुटेरे पहुंच सकते हैं.
हमारी भी आपसे दरख्वास्त है कि इस तरह के किसी भी मैसेज के आने पर तुरंत ही खुशी से फूल कर अपनी निजी जानकारी न साझा कर दें, बल्कि सबसे पहले तो ऐसी किसी भी खबर के लिए जरूरी वेरिफिकेशन जरूर करें. अपने आंख और कान खुले रखें और फेक और रीयल का फर्क जरूर जान लें.
ये भी पढ़ें: Fact check: दिव्यांग व्यक्ति से हाथ मिलाते राहुल गांधी का वीडियो हुआ वायरल, क्या है इस वीडियो की सच्चाई?