Russian President Vladimir Putin Viral Video: दुनियाभर में अपनी फिटनेस के लिए मशहूर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाथ कांपता हुआ देखा जा सकता है. इस वीडियो में व्लादिमीर पुतिन का हाथ बुरी तरह से कांप रहा है और व्लादिमीर पुतिन जमीन पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं.


इस वीडियो के बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही थी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तबियत खराब है. यहां तक कि व्लादिमीर पुतिन के हार्ट अटैक तक की खबरें सामने आईं. जिसके बाद फैक्ट चैक में यह सामने आया कि वायरल हो रही ये वीडियो और फोटोज सही नहीं हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से जनरेट की गई हैं. 


फैक्ट चेक के बाद ये बात आई सामने


इंडिया टूडे के फैक्ट चेक के मुताबिक, वायरल हो रही फोटोज और वीडियोज ऑथेंटिक नहीं हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बनाई गई है. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मुलाकात के दौरान टेबल को लगातार पकड़ कर बैठे हुए हैं. वहीं उनके दाहिने हाथ का सिर्फ अंगूठा थोड़ा हिल रहा था और उनका चेहरा भी काफी फूला हुआ दिख रहा था. 


इस वीडियो के बाद एक ट्विटर यूजर ने द मॉस्को टाइम्स न्यूजपेपर का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसकी हेडलाइन में लिखा था पुतिन को हार्ट अटैक आया. एक अन्य यूजर ने लिखा कि पूर्व सोवियत सदस्यों के साथ देर रात की बैठकों के दौरान पुतिन गिर गए. जिसके बाद पता चला कि ये तस्वीरें प्रामाणिक नहीं हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई गई हैं. यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले पूर्व यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एआई जनरेटेड फोटोज वायरल हुई थीं जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को पुलिस अरेस्ट करते हुए नजर आई थी.


यह भी पढ़ें:-


Maharashtra: महाराष्ट्र के अकोला में तनाव, पथराव के बाद कई गाड़ियों को फूंका, शहर में धारा 144 लागू