Rajnath Singh Fact Check: हिंदू संस्कृति में बुरी नजर और आत्माओं को दूर भगाने के लिए नींबू-मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनको भारत की सीमा पर नींबू-मिर्च बांधते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस तस्वीर को लेकर कई तरह का दावा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, राजनाथ की तस्वीर को यूजर एक व्यंग्यात्मक कैप्शन के साथ शेयर भी कर रहे हैं. हालांकि, इस तस्वीर की असलियत काफी अलग है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
वायरल तस्वीर का दावासेक्युलर कामारेड्डी नाम के एक फेसबुक यूजर ने राजनाथ सिंह की तस्वीरों को पोस्ट किया है, जिसमें वो भारत की सीमा पर नींबू-मिर्च लटकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में कैप्शन में यूजर ने लिखा कि राजनाथ सिंह बॉर्डर पर नींबू-मिर्च लगा रहे हैं बॉर्डर की हिफाजत के लिए. ये दावा साल 2020 में वायरल हुआ था.
इसके अलावा, शेनाज ईरानी नाम की एक ट्विटर यूजर ने राजनाथ की तस्वीर को पोस्ट करते हुए व्यंग किया है. अपने ट्वीट में यूजर ने लिखा कि मैं सीमा की स्थिति को लेकर चिंतित थी. फिर मैंने हमारे रक्षा मंत्री कोसीमा पर कुछ उन्नत उपकरण स्थापित करते देखा. अब मेरा मन पूरी तरह से शांत है. बता दें अब शेनाज ईरानी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.
वायरल तस्वीर की सच्चाईवायरल हो रही तस्वीर में हमने पाया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है. साथ ही ये तस्वीर भी एडिटेड है. असली तस्वीर साल 2019 की है, जिसमें राजनाथ सिंह को फ्रांस में हैंडओवर प्रक्रिया के दौरान राफेल लड़ाकू जेट पर 'शस्त्र पूजा' करते हुए दिखाया गया है. अन्य कीवर्ड्स के माध्यम से हमें तस्वीर मिली, जिसमें उल्लेख किया गया था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ राफेल लड़ाकू विमानों को नींबू-मिर्च बांधा था. इसके अलावा, राजनाथ सिंह के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किये एक ट्वीट में वह उसी पोशाक में दिख रहे थे, जो वायरल दावे में दिख रहा है.
वहीं, दोनों तस्वीरों में राजनाथ सिंह को एक समान स्थिति में खड़ा देखा जा सकता है और उनके पीछे नीली जैकेट में एक व्यक्ति प्लेट के साथ खड़ा है. कुल मिलाकर राजनाथ सिंह की भारत की सीमा पर नींबू और मिर्च बांधने की कोई खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: भारत सरकार से जुड़े होने का दावा कर रही राइट टू एजुकेशन एग्जाम वेबसाइट? जानें इसकी सच्चाई