Naatu Naatu Fact Check: एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आरआरआर' ने अपने गाने 'नाटू-नाटू' के लिए ऑस्कर 2023 का सम्मान हासिल कर पूरे भारत और दुनियाभर में दिल जीत लिया है. नाटू-नाटू गाने ने गोल्डन ग्लोब और अकादमी पुरस्कार जीता है. फिल्म आरआरआर के प्रशंसक नाटू-नाटू गाने के कांप्लिकेटेड डांस स्टेप्स को फिर से बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इन सबके बीच कठपुतली भी नाटू-नाटू गाने पर डांस कर रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है. अन्य यूजर्स भी वीडियो को शेयर करते हुए तमाम तरह के दावे भी कर रहे हैं. अब वाकई में इस दावे की सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम आपको बताएंगे.
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियोमहिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक महिला को नाटू-नाटू गाने पर कठपुतली को नचाते हुए दिखाया गया है. चूहे के आकर में बनी कठपुतली को तारों की मदद से एक महिला नचा रही है और बैकग्राउंड में नाटू-नाटू सांग बज रहा है.
ट्वीट के कैप्शन में महिंद्रा ने लिखा कि ठीक है. एक आखिरी ट्वीट में लिखा, मैं नाटू-नाटू के बारे में वादा करता हूं, लेकिन इसका विरोध नहीं कर सका. एक वैश्विक घटना होने का वास्तविक प्रमाण है क्योंकि अब इसके 'तारों' पर पूरी दुनिया है.' आनंद महिंद्रा के इस वीडियो के ट्वीट में अब तक 26 हजार से ज्यादा लाइक्स और साढ़े तीन हजार से ज्यादा रीट्वीट हो चुके हैं. 2 मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो को 22 मार्च की रात 08:30 बजे पोस्ट किया गया था.
इसके बाद कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने भी इस क्लिप को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया था.
क्या है वायरल वीडियो का सच?हमने अपनी जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नाटू-नाटू गाने पर कठपुतली के डांस का वीडियो छह साल पुराना है. वर्तमान में इस वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी और भ्रामक है. वायरल वीडियो के बारे में पड़ताल करने पर हमें वही वीडियो क्लिप मिली, जिसे 2 सितंबर, 2017 को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. लगभग छह साल का होने के नाते यह स्पष्ट हो गया कि यह नाटू-नाटू से संबंधित नहीं हो सकता था. क्योंकि, फिल्म 'आरआरआर' पहली बार नवंबर, 2021 में रिलीज हुई थी.
कठपुतली के ओरिजिनल वीडियो में नाटू-नाटू गाने की जगह पॉपुलर स्पेनिश सॉन्ग 'डेस्पासिटो' बज रहा है. हमें 21 अगस्त, 2017 को अलेक्जेंडर स्टवानोविक नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वायरल वीडियो का सबसे पुराना वर्जन मिला, जिसका टाइटल डेस्पासिटो डांसिंग पपेट!! (अमेज़िंग) था.
इसमें डेस्पासिटो गाने के अलावा आसपास लोगों के हंसने और बात करने का शोर भी सुना जा सकता है. इस प्रकार यह स्पष्ट है कि ओरिजिनल वीडियो कम से कम छह साल पुराना है और एक कठपुतली को नाटू-नाटू गाने पर नहीं, बल्कि डेस्पासिटो गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें-