Fact Check of Viral video: सोशल मीडिया पर फर्जी सरकारी योजनाओं (Govt Schemes) की खबरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. अब एक यूट्यूब (Youtube) चैनल पर यह दावा किया गया है कि सभी लड़कियों को सरकार से हर महीने 2,100 रुपये मिलेंगे. इस तरह की खबर का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर किया गया तो सरकारी एजेंसी पीआईबी (PIB Fact Check) ने फैक्ट चेक किया. पीआईबी की ओर से कहा गया है कि लड़कियों को हर महीने 2,100 रुपये दिए जाने का दावा फर्जी है.
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर एक यूट्यूब चैनल 'सरकारीअपडेट' पर फर्जी खबरों की सीरीज के बारे में भी बताया. पीआईबी ने बताया कि, यूट्यूब पर 'सरकारीअपडेट' नाम के चैनल के 2.26M से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जहां के ज्यादातर वीडियो फर्जी दावे कर रहे हैं. यह चैनल भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में फर्जी खबरों का प्रचार करता पाया गया है. पीआईबी द्वारा इस यूट्यूब चैनल की लगभग सभी सामग्री नकली पाई गई. पीआईबी ने उसके एक-एक दावे बारे में यह ट्वीट किया है कि, 'यह दावा फर्जी है और भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.
फर्जी खबरें फैला रहे चैनल पर रोक लगेगी
इसी चैनल पर एक और बड़ा दावा यह किया गया था कि मोदी सरकार सभी आधार कार्ड वालों को ₹40,0000 की नगद राशि दे रही है. इस पर भी पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा कि यह दावा फ़र्ज़ी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. पीआईबी ने कहा कि, लोग फर्जी खबरों से दूर रहें और आधिकारिक वेबसाइट्स को देखकर ही दावों को सच मानें.
यूट्यूब पर एक वीडियो में एक यह दावा भी किया गया था कि, मोदी सरकार सभी पैन कार्ड वालों को ₹12,5000 की नगद राशि दे रही है. इस पर भी पीआईबी ने अभी कहा कि, यह दावा फ़र्ज़ी है. पीआईबी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर कहा गया कि, केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.