Viral Video Fact Check: जैसे-जैसे प्रज्ञान रोवर चंद्रमा को पार कर रहा है, पृथ्वी पर लोग चंद्रमा की सतह के और ज्यादा दृश्यों का इंतजार कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर चट्टानी भूरे रंग की सतह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में, फुटेज में कैद विभिन्न क्षेत्रों की ओर इशारा करते हुए तीर बने थे.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फुटेज शेयर करते हुए दावा किया कि यह चंद्रयान-3 की तरफ से चांद पर उतरने के बाद भेजा गया पहला वीडियो है. ऐसी ही एक पोस्ट को इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक दस लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे. हालांकि, इंडिया टुडे ने पाया कि यह वीडियो चंद्रमा का है ही नहीं, यह मंगल ग्रह पर नासा के क्यूरियोसिटी रोवर की मदद से कैप्चर की गई तस्वीर है.
लगभग 2 मिनट 40 सेकंड के इस वायरल वीडियो के नीचे दिए गए टेक्स्ट में मौजूद NASA मंगल शब्द पढ़ सकते हैं. इससे पता चला कि वीडियो चंद्रमा का नहीं हो सकता है. इसके बाद वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया, जिससे पता चला कि इसे 8 अगस्त को शेयर किया गया था.
बदला गया था वीडियो का रंग
इसके कैप्शन के अनुसार, यह वीडियो नासा के क्यूरियोसिटी रोवर की तरफ से मंगल ग्रह पर नजर रखते हुए शूट किया गया था. यह वीडियो असल वीडियो से अलग ग्रे नहीं, बल्कि भूरे रंग का था. इससे संकेत मिला कि वायरल क्लिप का रंग डिजिटल तरीके से बदला गया था.
क्यूरियोसिटी रोवर नासा की मंगल विज्ञान प्रयोगशाला मिशन का एक हिस्सा है. इसे 26 नवंबर 2011 को लॉन्च किया गया था और यह 5 अगस्त 2012 को मंगल ग्रह पर उतरा था. इस मिशन में इस्तेमाल किया गया लॉन्च वाहन एटलस वी-451 था.