Viral Video: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. उससे पहले सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि बीजेपी के लिए वोट मत करना. इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है.


इस वीडियो को शेयर करते हुए आप नेता नरेश बाल्यान ने लिखा कि गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बदलाव. हार्दिक पटेल ने अपने भगवान की कसम खाई है कि वो बीजेपी को वोट नहीं करेंगे. बीजेपी वालों ने हम लोगों पर अत्याचार किया है और हत्याएं की हैं. तो वहीं, ये भी सही है कि हार्दिक पटेल इस वीडियो में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि हम अपने भगवान की कसम खाते हैं कि जिसने भी हम पर अत्याचार किया, हमें तंग किया और जो अहंकार से भरे हुए हैं. हम ऐसे लोगों को बीजेपी को वोट न देकर सबक सिखाएंगे.


क्या है इस वीडियो का सच?


ये बात सच है कि ये वीडियो हार्दिक पटेल की जनसभा का है और गुजरात चुनाव से जुड़ा हुआ है लेकिन असली बात ये है कि ये वीडियो साल 2017 के विधानसभा चुनाव का है, जब हार्दिक पटेल बीजेपी का हिस्सा नहीं थे. साल 2017 में भावनगर में एक जनसभा को संबोधित करत हुए हार्दिक पटेल ने ये भाषण दिया था. ये वीडियो हार्दिक पटेल के फेसबुक पेज पर साल 2017 में डाला गया था.






इसके अलावा उसी साल 7 दिसंबर को बहुत से यूट्यूब चैनल्स पर भी इस वीडियो को डाला गया था. वायरल सच में ये वीडियो साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान आयोजित एक रैली का निकला है. साल 2017 में हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी का समर्थन कर रहे थे. तो वहीं साल 2022 में जून के महीने में हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल हो गए. तो ये पांच साल पुराना वीडियो है.



ये भी पढ़ें: Viral Sach: एक शख्स को लात मारते पुलिसवाले के वीडियो का क्या है वायरल सच? कर्नाटक डीजीपी ने बताई सच्चाई