Fact Check: भारत में हर साल अलग-अलग राज्यों में चुनाव होते हैं, चुनाव में तमाम दल लोकलुभावन वादे भी करते हैं. इसमें छात्रों के लिए भी कई तरह की घोषणाएं होती हैं, जिनके जरिए सरकारें उन्हें लैपटॉप, मोबाइल या फिर टैब देती हैं. एक ऐसा ही दावा लोगों को भेजे जा रहे मैसेज के जरिए भी किया जा रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि भारत सरकार की तरफ से छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने की योजना निकाली गई है, जिसके तहत हर छात्र को लैपटॉप दिया जा रहा है. कई लोगों को इस तरह के मैसेज मिल रहे हैं. 

क्या है मैसेज में किया गया दावाटेक्स्ट मैसेज में किए जा रहे दावे की बात करें तो इसमें लिखा गया है- "भारत सरकार देश के तमाम छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है. अपना मुफ्त लैपटॉप लेने के लिए ऐप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें." इस मैसेज के साथ ही एक लिंक भी दिया गया है, जिस पर आपको क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना है. जिन लोगों को ये मैसेज मिल रहा वो कंफ्यूजन में हैं कि लिंक पर क्लिक करें या फिर नहीं. 

क्या है दावे की सच्चाईअगर आपके पास भी ऐसा ही कोई मैसेज आया है, जिसमें मुफ्त लैपटॉप दिए जाने की बात है तो भूलकर भी इस पर क्लिक न करें. लिंक पर क्लिक करने से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है. सरकार की तरफ से मुफ्त लैपटॉप बांटने की कोई भी ऐसी योजना शुरू नहीं की गई है. पीआईबी ने भी इस बात को साफ किया है. ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और लोगों को लूटने के लिए सर्कुलेट किया जा रहा है. साइबर अपराधी ऐसे ही तरीके इस्तेमाल कर लोगों को चूना लगाते हैं, इससे होता ये है कि कई लोग लालच में आकर लिंक पर क्लिक करते हैं और वहां अपनी जानकारी देते हैं. इसके कुछ ही देर बाद बैंक से मिला मैसेज उन्हें झटका देता है. भूल से भी ऐसे मैसेज या फिर पोस्ट पर यकीन न करें.

ये भी पढ़ें - Fact Check: निक्की यादव हत्याकांड को सोशल मीडिया पर बताया जा रहा लव जिहाद, जानें इस भ्रामक दावे का सच