Aadhaar Card Fact Check: वर्तमान समय में आधार कार्ड हर किसी का जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. आधार में हमारे नाम, पते के साथ आंखों और उंगलियों के निशान भी लिए जाते हैं. कभी-कभी आपके आधार कार्ड से कई तरह के फ्रॉड होने का भी खतरा रहता है. किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी या किसी भी शैक्षणिक जगहों पर आवेदन करने के लिए हमसे आधार कार्ड की फोटोकॉपी जरूर मांगी जाती है.

इस बीच वॉट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि अब आधार कार्ड की फोटोकॉपी मांगने को लेकर सरकार ने रोक लगा दी. साथ ही, वायरल मैसेज में आधार का लिंक myaadhaar.uidai.gov.in भी दिया गया है. तो आइए जानते हैं कि वायरल हो रहे इस दावे में कितना सच है और कितना झूठ.

वायरल मैसेज का दावा

वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे मैसेज में दावे के मुताबिक, सरकार ने जनता से किसी भी उद्देश्य के लिए अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी शेयर नहीं करने का आग्रह किया है और आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए ये आदेश जारी किया है.

वायरल दावे के अनुसार, सरकार ने सुझाव दिया है कि यदि किसी स्थान पर आधार कार्ड का फोटोकॉपी आवश्यक है तो वहां आधार कार्ड का मास्क्ड फोटोकॉपी (जहां 12 अंकों की आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंक दिखाई दे रहे हैं) ही दिया जाना चाहिए.

वायरल दावे का सच

वॉट्सऐप पर वायरल हो रहा यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. सरकार ने इस तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं किया है. इसको लेकर आधार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है. इसमें बताया गया है कि ये एक फर्जी अलर्ट है, इसे इग्नोर करें और सावधान रहें.

इसके अलावा, वायरल मैसेज में myaadhaar.uidai.gov.in का लिंक और वेबसाइट भी फेक है. बता दें आधार की ऑफिसियल वेबसाइट का ओरिजिनल लिंक uidai.gov.in है.

ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या गांजा पीने वालों को नौकरी दे रही यूपी सरकार? जानें वायरल दावे का सच