Fact Check News: सोशल मीडिया पर ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Power) के नाम का एक नोटिस वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि आज रात 9 बजे से पहले सभी को अपने बिल को अपडेट करना होगा वरना आपका कनेक्शन कट जाएगा.
वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया गया कि अगर उपभोक्ता अपने बिजली के कनेक्शन (Electricity Connection) को जारी रखना चाहते हैं तो नोटिस में दिए गए नंबर पर कॉल करके अपना बिल अपडेट करा सकते हैं. अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, ये नोटिस पूरी तरह से फ़र्ज़ी है.
जी हां, लोगों के पास ऊर्जा मंत्रालय के नाम से पहुंच रहा ये नोटिस फर्जी है और ये एक बड़ा घोटाला है. बता दें कि वायरल मैसेज की पड़ताल की गयी है. जिसमें पाया गया है कि साजिशन इस मैसेज फैलाया जा रहा है.
जांच के दौरान फैक्ट चेक टीम ने की तो पाया कि यह संदेश पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह का कोई आदेश मंत्रालय की ओर से नहीं आया है. पीआईबी का कहना है कि इस तरह के संदेशों से हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है.
पड़ताल में पाया गया है कि ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से इस तरह का कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि उपभोक्ताओं से उनकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जा रही है तो आप किसी के साथ भी अपनी डिटेल्स शेयर न करें.
PIB Fact Check ने लोगों को दी सलाह
PIB Fact Check ने इस नोटिस को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये एक स्कैम है और ऊर्जा मंत्रालय ने इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया है. अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल डीटेल्स शेयर करते वक्त सावधान रहें. बताते चलें कि ऊर्जा मंत्रालय के नाम से लोगों के पास जो नोटिस भेजा जा रहा है, उसमें 10 अंकों का एक मोबाइल नंबर लिखा है.