Gurugram Murder News: खून से लथपथ सड़क पर पड़ी एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह लव जिहाद का मामला है, जिसमें प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जान से मार दिया. वीडियो को लेकर यह भी दावा किया गया कि इसमें नजर आ रही युवती हिंदू है और युवक मुसलमान है.


वीडियो में एक युवक महिला को इतनी बुरी तरह से पीटता दिख रहा है कि उसकी मौत हो जाती है और पूरी सड़क पर खून ही खून फैल जाता है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि यह घटना हरियाणा के गुरुग्राम के मुल्लहेड़ा गांव की है, जहां एक हिंदू महिला को उसके मुस्लिम प्रेमी ने पीट-पीट कर मार ड़ाला. वायरल वीडियो में युवक का नाम अब्दुल बताया गया है.


क्या है वीडियो के पीछे की असली कहानी
वीडियो के पीछे का सच जानने के मकसद से किए गए फैक्ट चैक में पता चला कि वीडियो में किया गया दावा बिल्कुल गलत है. 10 जुलाई की विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स को खंगालने पर पता चला कि युवक और युवती दोनों हिंदू हैं. 19 साल की एक युवती को उसके पुराने मंगेतर ने चाकू घोंपकर मार दिया. इसमें यह भी पता चला कि घटना गुरुग्राम के पालम विहार के मुल्लहेड़ा गांव की है.  


पुलिस का भी बयान
रिपोर्ट में पुलिस के बयान का हवाला देते हुए कहा गया कि 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे राजकुमार ने युवती के पेट में चाकू घोंप दिया था और उसकी वहीं पर मौत हो गई. गुरुग्राम पुलिस के एक ट्वीट में एसीपी वरुण दहिया ने यह भी बताया कि युवक और युवती उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले हैं और पहले उनकी सगाई हुई थी. उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार ने सगाई तोड़ दी थी और शायद इसी बात का बदला लेने के लिए ही राजकुमार ने यह कदम उठाया.