इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध ने फलस्तीन और इजरायल में जो तबाही मचाई हुई है, उसकी तस्वीरें और वीडियो हर दिन सामने आ रहे हैं. लाशों के ढेर, रोते-बिलखते लोग और सड़कों पर मची चीख-पुकार ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इजरायल-हमास वॉर के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना ज्यादा खौफनाक है कि जो भी इसे देखेगा उसके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

वायरल वीडियो को इजरायल-हमास वॉर से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. यह भी दावा किया जा रहा है कि चरमपंथी समूह हमास के मिलिटेंट ने एक जिंदा इजरायली नागरिक का सीना चीरकर उसका दिल निकालकर खा लिया. वायरल वीडियो बहुत ज्यादा खौफनाक है. 

इजरायल-हमास युद्ध से जोड़कर वायरल हो रहा वीडियोसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) के यूजर ने वीडियो को शेयर कर लिखा, 'हमास मिलिटेंट को एक इजरायली नागरिक को कसाई की तरह काटते देखा जा सकता है. उसका दिल निकाला और फिर खा रहा है. इस दौरान पीड़ित व्यक्ति जिंदा है! जागो! ये राक्षस हैं! यह फुटेज मुझे डरा रहा है, लेकिन ये सच्चाई है कि इजरायली इस वक्त किन हालातों से गुजर रहे हैं.'

जांच में सामने आई सच्चाईवायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने जांच शुरू की और सबसे पहले वीडियो का कमेंट सेक्शन चेक किया. कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने कहा कि वायरल वीडियो मेक्सिका का पुराना वीडियो है. इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च कर मेक्सिको की घटना को ढूंढने की कोशिश की. सर्च में 24 अगस्त, 2020 की मेक्सिकन न्यूजपेपर, 'अल सोल दे ला लागुना' की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वीडियो का जिक्र किया गया है. इसमें बताया गया कि यह वीडियो मेक्सिको के ग्रामीण क्षेत्र का है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि जलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टल के एक सदस्य ने ड्रग तस्कर का दिल निकालकर खा लिया. जांच में साल 2020 की स्पेनिश भाषा के न्यूज पोर्टल कई और भी रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इस घटना का जिक्र किया गया. इससे साफ है कि वायरल हो रहे वीडियो का इजरायल-हमास युद्ध से कोई कनेक्शन नहीं है.

यह भी पढ़ें:-झगड़ा इजरायल-फलस्‍तीन का तो गाजा पट्टी, वेस्‍ट बैंक, अल अक्‍सा और यरूशलम का मसला क्‍या है, कहां हैं पावर सेंटर? उलझी कहानी सरल भाषा में