Viral News: सोशल मीडिया पर आये दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 20 साल के एक लड़के ने 52 साल की एक महिला से कथित तौर पर शादी कर ली है. तमाम मीडिया चैनलों ने इस वीडियो को वास्तविक घटना बताकर दिखाया जा रहा है.
वायरल हो रही वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़का एक महिला के साथ खड़ा है. दोनों ने ऐसे कपड़े पहने हुए हैं, जैसे उनकी शादी हो रही हो. कैमरे के पीछे से एक व्यक्ति पूछता है कि क्या उन्होंने शादी कर ली है और लड़का हां में जवाब देता है. वीडियो में सवाल पूछने वाला व्यक्ति उम्र पूछता है. तब लड़का अपनी उम्र 21 साल बताता है, जबकि महिला की उम्र 52 साल बताता है.
इस वीडियो में दिखने वाला लड़का कहता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. सिर्फ इंसान का दिल देखा जाता है. प्यार कभी भी हो सकता है. कैमरे के पीछे खड़ा व्यक्ति यह भी पूछता है कि क्या वे एक साथ खुश हैं, जिसपर महिला और लड़के को हां कहते हुए देखा जा सकता है. महिला कहती है कि वह लड़के पर खुद से ज्यादा भरोसा करती है, क्योंकि वह तीन साल से उसके साथ है.
फैक्ट चेक में क्या निकला
लॉजिकल इंडियन नामक फैक्ट चेकर ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्ट के तहत बनाई गयी है. यह घटना बिलकुल झूठी है. दरअसल, वीडियो में दिखने वाले लड़के और महिला ने कोई शादी नहीं की है.
वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
लॉजिकल इंडियन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि हमने वायरल वीडियो की पड़ताल की. हमें वीडियो के कई रीअपलोड मिले, एक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो 15 दिसंबर 2022 को अपलोड किया है. इसका टाइटल है, '52 साल की आंटी ने 21 साल के लड़के से शादी की, शादी करने के बाद कहा- बस दिल दिखता है'.
YouTube और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गयी है वीडियो
इसके साथ ही फैक्ट चेकर वेबसाइट ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि YouTube पर यह वीडियो 8 दिसंबर 2022 को All in one NEWS चैनल पर अपलोड की गयी है. जहां वीडियो के निर्माता को क्रेडिट दिया गया है. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि वीडियो को 3 दिसंबर, 2022 को अपलोड किया गया था, जिसका टाइटल है 'मैंने शादी कर ली है.'
इसके साथ ही इसी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो देखने को मिलता है, जिसे 14 दिसंबर, 2022 को अपलोड किया गया है. इसमें वही महिला दिख रही है, जो वायरल वीडियो में दिख रही है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 52 साल की महिला ने 22 साल के युवक से शादी कर ली है.
फैक्ट चेक के अनुसार वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड कंटेंट है, ये लोग नियमित रूप से वायरल कंटेंट बनाते रहते हैं. इस वीडियो के लेकर जितनी भी खबरें चलाई गई हैं वो झूठी एवं बेबुनियाद है.