Dhirendra Shastri Fact Check: सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर एक अखबार की कटिंग तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें धीरेंद्र शास्त्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर सनसनीखेज दावा किया जा रहा है. वायरल हो रही अखबार की कटिंग में किए गए दावे के मुताबिक मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री 121 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे. वहीं, सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स अखबार की इस कटिंग को अपनी पोस्ट के माध्यम से शेयर कर रहे हैं. उधर, इस मामले पर बागेश्वर धाम सरकार ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. आइये जानते हैं इस खबर से जुड़े दावे की हकीकत के बारे में. 

क्या दावा हो रहा वायरलदरअसल, वायरल हो रही अखबार की कटिंग में दावा करते हुए लिखा गया है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में धीरेंद्र शास्त्री अहम भूमिका निभाएंगे. बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक उनकी और कमलनाथ की चर्चा हुई थी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री 121 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे और लोगों को आपस में जुड़ने के संदेश भी देंगे. पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर कमलनाथ ने उनसे समर्थन के बारे में चर्चा की थी. जिसकी भनक लगते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बागेश्वर धाम पहुंचे थे, लेकिन तब तक धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस को आश्वस्त कर चुके थे.

वायरल दावे की हकीकतइस वायरल दावे की हकीकत के बारे में बागेश्वर धाम सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अखबार की कटिंग को ट्वीट किया है. उनकी तरफ से इस दावे को पूरी तरह बेबुनियाद और फेक बताया गया है. ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है कि यह खबर पूर्णत: गलत और भ्रामक है. पूज्य गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार न किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में हैं और न रहेंगे. गुरुदेव भगवान की सिर्फ एक ही पार्टी है 'हनुमान जी की पार्टी' जिसका झंडा है 'भगवा ध्वज'. ये खबर बागेश्वर धाम को बदनाम करने की साजिश है. 

इस ट्वीट से यह साफ होता है कि सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर वायरल हो रही खबर पूरी तरह भ्रामक और गलत है. वहीं, बागेश्वर धाम कोर कमेटी के मेंबर सुंदर रैकवार ने बताया कि बागेश्वर धाम एक धार्मिक पीठ है, यहां कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के भी नेता आते हैं. सोशल मीडिया पर तो धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर भी फेक खबर फैलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Fact Check: सरकार ने RBI का 200 टन सोना विदेश भेजा और 268 टन गिरवी रखा? जानें इस वायरल दावे का सच