सब कुछ पाने की तमन्ना रखने वाले मिडिल क्लास लड़के की अगुवाई करते हैं शाहरूख: आनंद एल राय
ABP News Bureau | 04 Mar 2018 06:33 PM (IST)
फिल्म निर्देशक आनंद एल राय का मानना है कि शाहरुख खान भले ही सुपरस्टार हों, लेकिन दिल से वो अभी भी दिल्ली का एक लड़का है जो विन्रम है और यह वो खासियत है, जिसकी छवि आने वाली फिल्म ‘जीरो’ में नजर आने वाली है.