बुलंदशहर हिंसा: शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के 'अंतिम सम्मान' में की गई लापरवाही
ABP News Bureau | 04 Dec 2018 10:12 PM (IST)
लंबा कद, इकहरा शरीर और चेहरे पर तावदार मूछें. उत्तर प्रदेश पुलिस के जांबाज इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की यह पहचान थी. एटा में पैदा हुए सुबोध कुमार ने 1994 में उत्तर प्रदेश पुलिस की नौकरी जॉइन की और उसके बाद यूपी के बुंदेलखंड से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक कई जिलों में उनकी तैनाती रही. हर जिला, हर थाने में उन्होंने बड़ी जांबाजी से नौकरी की. जनता से भी उनके ताल्लुकात बेहद अच्छे रहे.