WORLD EXCLUSIVE: ABP न्यूज के सवाल सुनकर भागता रहा पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी
ABP News Bureau | 18 Mar 2019 09:54 PM (IST)
पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी ABP न्यूज के कैमरे पर पकड़ा गया है. ABP न्यूज़ संवाददाता शीला रावल नीरव से लगातार सवाल पूंछती रहीं लेकिन नीरव भागता रहा. नीरव मोदी जनवरी 2018 से भारत से फरार. नीरव मोदी पर धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. नीरव के खिलाफ CBI-ED ने केस दायर किया. फिलहाल नीरव मोदी लंदन के पॉश इलाके में रह रहा है.