कोलकाता में हुई हिंसा का कसूरवार कौन ? देखिए सीधा सवाल में बड़ी बहस
ABP News Bureau | 15 May 2019 07:45 PM (IST)
देश में चुनाव ख़त्म होने वाला है लेकिन बंगाल की सियासत उबाल पर है. कोलकाता में कल जो हुआ वो आम तौर पर नहीं होता. शायद ही किसी नेता के रोड शो के दौरान वैसी हिंसा हुई होगी जो कल कोलकाता की सड़कों पर हुई. अब तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंसा के लिए एक-दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं. दोनों पार्टियां वीडियो के ज़रिए एक-दूसरे को कसूरवार ठहरा रही हैं. अब ये सिर्फ़ बंगाल की लड़ाई तक सीमित नहीं रह गई है बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. आख़िर कोलकाता में कोहराम का कसूरवार कौन है ?