Special: पहले LPG गैस पर सब्सिडी और अब रेल टिकट, सिर्फ जनता ही क्यों करे त्याग? सासंद कब छोड़ेंगे भत्ता?
ABP News Bureau | 11 Jul 2019 11:03 AM (IST)
सरकार चाहती है कि मॉर्डन रेल सुविधा अगर यात्रियों को चाहिए तो जो सक्षम हैं उन्हें रेल टिकट पर सब्सिडी छोड़ने का विकल्प दिया जाए. जुलाई 2017 में रेलवे सीनियर सिटिजन को रेल टिकट पर सब्सिडी छोड़ने को कह चुकी है. पिछले दो साल में देश में 48 लाख सीनियर सिटिजन रेल टिकट पर मिलने वाली सब्सिडी सरकार के कहने पर छोड़ भी चुके हैं. जिससे 78 करोड़ रुपए का फायदा सरकार को हुआ. राष्ट्रहित में जनता गैस सब्सिडी छोड़ चुकी है, और रेल सब्सिडी भी छोड़ने से पीछे नहीं हटेगी. लेकिन देश का आम आदमी पूछता है...सिर्फ जनता करे त्याग...सांसदों को क्यों है सब माफ !