महाशक्ति बनकर उभरा भारत, 2022 तक पूरे करेंगे 75 संकल्प: अमित शाह
ABP News Bureau | 08 Apr 2019 01:00 PM (IST)
अमित शाह ने आगे कहा, '' नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 साल में 50 से ज्यादा बड़े फौसले लिए जो एक रिकॉर्ड है. कांग्रेस के शासन में जो निराशा जन्मी थी उसके बाद 2014 से 2019 तक आशा अपेक्षा में बदल गई है. काफी कुछ अच्छा हुआ. 2019 का चुनाव अपेक्षा का चुनाव होने वाला है. मोदी जी के नेतृत्व में लोगो की अपेक्षा की सरकार बनेगी. NDA के दल 2022 तक 75 संकल्प पूरा करेंगे.''