अमिताभ बच्चन के जुहू वाले 'प्रतीक्षा' बंगले में पानी घुसा
ABP News Bureau | 04 Sep 2019 02:24 PM (IST)
मुंबई में मंगलवार रात हुई भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया है जिसके बाद मौसम विभाग ने मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई और उपनगरीय इलाके में 100 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश हुई है. बारिश से सड़कें लबालब हो गई हैं तो अनेक जगहों पर घरों में भी पानी घुस गया है. जगह-जगह पानी भरने के बाद स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. अमिताभ बच्चन के घर के बाहर भी पानी लग गया है. यहां आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.