WATCH: सलवार-सूट वाले आतंकी का वायरल सच
एबीपी न्यूज | 30 Aug 2016 09:51 AM (IST)
सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में आतंकी महिलाओं के कपड़े में है,सेना के दो जवान उसे पकड़े हुए हैं.दावा है कि इसे कश्मीर में पकड़ा गया है. ये तस्वीर चौंकाती है क्योंकि इसके पहले आतंकी महिलाओं के कपड़ में नहीं मिले थे, जानिए क्या है इस तस्वीर का वायरल सच?