यूपी: टापू बना सीतापुर का गांव पच्चीसा, बाढ़ जैसे हालात, खतरे में लोगों की जिंदगी
ABP News Bureau | 15 Jul 2019 10:02 AM (IST)
बारिश ने देशभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सीतापुर के पच्चीसा गांव ने पानी के चलते टापू का रूप ले लिया है. घाघरा और शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से हजारों लोगों पर मुसीबत टूट पड़ी है.. देखिए ये रिपोर्ट.