श्रीदेवी की मौत को लेकर नया दावा- जब मौत हुई तो बोनी कपूर कमरे में नहीं थे,होटल स्टाफ ने बेसुध पाया था
ABP News Bureau | 26 Feb 2018 02:15 PM (IST)
श्रीदेवी की मौत को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है .
बॉलीवुड की वेबसाइट पिंकविला डॉट कॉम ने दावा किया है कि 24 फरवरी को जबह श्रीदेवी की मौत हुई उस समय उनके पति बोनी कपूर कमरे में नहीं थे. 24 फरवरी को बोनी कपूर ने नहीं बल्कि होटल के स्टाफ ने श्रीदेवी को बेसुध पाया था .जब होटल के स्टाफ ने कई बार कमरे की घंटी बजाई तो अंदर से कोई रिस्पॉंस नहीं आया . होटल का स्टाफ दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसा तो श्रीदेवी को बाथरूम के फ्लोर पर पाया .उस वक्त रात के करीब 11 बज रहे थे . उनकी नब्ज़ चल रही थी । होटल का स्टाफ उन्हें राशिद अस्पताल लेकर गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
बॉलीवुड की वेबसाइट पिंकविला डॉट कॉम ने दावा किया है कि 24 फरवरी को जबह श्रीदेवी की मौत हुई उस समय उनके पति बोनी कपूर कमरे में नहीं थे. 24 फरवरी को बोनी कपूर ने नहीं बल्कि होटल के स्टाफ ने श्रीदेवी को बेसुध पाया था .जब होटल के स्टाफ ने कई बार कमरे की घंटी बजाई तो अंदर से कोई रिस्पॉंस नहीं आया . होटल का स्टाफ दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसा तो श्रीदेवी को बाथरूम के फ्लोर पर पाया .उस वक्त रात के करीब 11 बज रहे थे . उनकी नब्ज़ चल रही थी । होटल का स्टाफ उन्हें राशिद अस्पताल लेकर गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.