देखिए PoK के भिंबर जिले की कहानी, महाराजा रंजीत सिंह से है खास कनेक्शन | PoK वापस लाना है...
ABP News Bureau | 02 Sep 2019 10:22 PM (IST)
कब्जे वाले कश्मीर का एक जिला है भिंबर आज आपको उसकी कहानी बताते हैं. छिब राजघराने से लेकर महाराजा रंजीत सिंह और फिर पाकिस्तान के कब्जे तक भिंबर का एक लंबा इतिहास है. भिंबर का इतिहास काफी पुराना है. भिंबर पर पहले छिब राजपूत का शासन था. भिंबर को छब्बाल रियासत भी कहते थे. जानकारों के मुताबिक, 1825 में छिब राजाओं को हराकर महाराज रंजीत सिंह का कब्जा हो गया. फिर ये पहले मीरपुर का हिस्सा बना और 1947 में पाकिस्तान के कब्जे में चला गया.