Sonakshi Sinha ने उठाई मुम्बई के आरे कॉलोनी में पेड़ों के काटे जाने के फ़ैसले के खिलाफ आवाज
ABP News Bureau | 10 Sep 2019 05:48 PM (IST)
मुम्बई के आरे कॉलोनी में 2700 पेड़ों को काटकर मेट्रो कारशेड बनाने को लेकर शहर में जनांदोलन छिड़ा हुआ और आम लोग सरकार के इस फ़ैसले का पुरज़ोर अंदाज़ में विरोध कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कुछ सितारों ने भी आम लोगों की आवाज़ में अपनी आवाज़ मिला रहे हैं. अब इस कड़ी में सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है.
सोनाक्षी सिन्हा ने एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत के दौरान कहा कि हम सब जानते है दुनिया में किस कदर ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है और ऐसे में पेड़ उगाने की बजाय पेड़ काटने की बात हो रही है. सोनाक्षी ने कहा कि मुम्बई में ऐसी बहुत कम जगहें हैं जहां पर हरियाली है, ऐसे में हमें और पेड़ लगाने के बारे में सोचना चाहिए, न कि काटने के बारे में. सोनाक्षी ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर आरे कॉलोनी के पेड़ों को नहीं काटने देना चाहिए.