सपना चौधरी ने कांग्रेस ने शामिल होने का किया खंडन, पार्टी ने पेश किए सबूत । देखिए सपना से जुड़े ये विवाद
ABP News Bureau | 25 Mar 2019 09:24 AM (IST)
हरियाणवी डांस से देश में अलग पहचान बनाने वाली सपना का विवादों से गहरा नाता है....खबर थी कि सपना चौधरी कांग्रेस पार्टी का हाथ थामकर राजनीतिक पारी खेलेंगी..लेकिन उससे पहले ही सपना ने खबरों को खारिज कर दिया...वहीं कांग्रेस सपना के ज्वाइन करने के सबूत पेश कर रही है...अब इस पर झूठ कौन बोल रहा है ये तो सपना जानें या कांग्रेस....लेकिन आखिर इस पर विवाद तो खड़ा होना ही था.