कांस में हिस्सा लेने को लेकर मजाक का विषय बनीं हिना खान के बचाव में उतरे सलमान
ABP News Bureau | 17 May 2019 08:10 PM (IST)
'भारत' के गाने 'जिंदा हूं' के लॉन्च के दौरान सलमान खान से जब हिना खान का इस तरह से मजाक उड़ाने के बारे में सवाल पूछा तो सलमान ने पहले तो कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है. जब उन्हें इस वाकये के बारे में समझाया गया और दोबारा उनसे इससे संबंधित सवाल पूछा गया तो सलमान ने एकदम सपाट चेहरे के साथ मैगजीन के उस एडिटर पर तंज कसते हुए कहा, "उस एडिटर ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ इस तरह की टिप्पणी की है."