देखें- राम कपूर और साक्षी तंवर की वेब सीरीज का पहला प्रोमो
ABP News Bureau | 25 Mar 2017 01:57 PM (IST)
सोनी टीवी के मशहूर सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' की रोमांटिक जोड़ी फिर से एक बार दर्शकों को दिखने वाली है. जी हां! राम कपूर और साक्षी तंवर फिर से एक बार स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे. इस बार दोनों का ये रोमांस टीवी से हट कर वेब के प्लेटफॉर्म पर लोगों के सामने आने वाला है. राम कपूर और साक्षी तंवर की इस वेब सीरीज का नाम 'करले तू भी मोहब्बत' रखा गया है.