फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में जावेद अख्तर के नाम शामिल करने समेत सभी विवादों पर प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने दी सफाई
ABP News Bureau | 23 Mar 2019 05:09 PM (IST)
रिलीज़ से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी पर बनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' कई तरह के विवादों में आ गयी है. तमाम विवादों और सवालों को लेकर एबीपी न्यूज के संवाददाता रवि जैन ने फिल्म के एक निर्माता (ग्लोबल लीजेंड स्टूडियोज़) संदीप सिंह से विस्तार से बातचीत की. एक अखबार में फिल्म संबंधित विज्ञापन छपवाने को लेकर इलेक्शन कमीशन द्वारा नोटिस दिए जाने से बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नोटिस उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है और मीडिया द्वारा ही उन्हें इस बारे में पता चला है. उन्होंने किसी तरह के आचार संहिता के उल्लंघन से भी साफ इनकार किया. ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिखाए गए ट्रेलर में से चंद सीन हटाए जाने के बारे में उन्होंने ट्रेलर की अवधि को छोटा रखने का हवाला दिया. पोस्टर में गीतकार जावेद अख़्तर और गीतकार समीर को क्रेडिट दिए जाने के मसले पर हुए विवाद पर संदीप ने कहा कि 1947 : अर्थ फिल्म के लिए जावेद अख़्तर द्वारा लिखे एक गाने का इस्तेमाल मोदी बायोपिक में किया गया है तो वहीं समीर का फिल्म दस (90 के दशक की अनरिलीज्ड़ फिल्म) का एक गाना भी इस्तेमाल किया गया है, इसीलिए दोनों को पोस्टर में क्रेडिट दिया गया है.