कैराना उपचुनाव में बीजेपी की हार पर मोदी समर्थक जफर सरेशवाला ने की विपक्षी एकजुटता की तारीफ
ABP News Bureau | 01 Jun 2018 11:21 AM (IST)
उपचुनावों में बीजेपी की हार के बाद पीएम मोदी के करीबी समर्थक ज़फर सरेशवाला ने तेजस्वी और कैराना की निर्वाचित सांसद तबस्सुम को बधाई दी है और विपक्ष की एकजुटता की तारीफ की है. जफर सरेशवाला इतना तक कह गए कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और बांटने की राजनीति अब काम नहीं करेगी.