बारिश से तबाही: MP में बाढ़ जैसे हालात, रतलाम में रस्सी के सहारे नाला पार करने को मजबूर लोग। पंचनामा फुल
ABP News Bureau | 09 Jul 2019 08:13 PM (IST)
रतलाम में रस्सी के सहारे नाला पार करने को मजबूर लोग..ये हालात इसलिए हैं क्योंकि प्रशासन ने कभी इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया. तस्वीरें जितनी रौंगटे खड़े करने वाली हैं उससे कहीं ज्यादा मजबूरी को दिखाती हैं कि कैसे गांववाले अपनी जान जोखिम में डालकर मौत की रस्सी का सहारा ले रहे हैं. प्रशासन पर सवाल खड़े करने वाली ये तस्वीरें रतलाम के बाजेड़ा गांव की है. बाजेड़ा मुख्य शहर से महज 12 किलोमीटर दूर है . 150 परिवार वाला ये गांव ऐसे ही रोज इस नाले को रस्सी के सहारे पार करने को मजबूर हैं. नाले के एक ओर खजूर का पेड़ है तो दूसरी तरफ एक खम्बा है. रस्सियों को दोनों तरफ से बांध दिया गया है.
देखिए पंचनामा फुल
देखिए पंचनामा फुल