ओडिशा पुलिस के संदेशवाहक हैं कबूतर, हर प्राकृतिक आपदा के संदेश पहुंचाते हैं, देखिए ये खास रिपोर्ट
ABP News Bureau | 19 Apr 2018 09:36 PM (IST)
कबूतरों के जरिए संदेश भेजने वाली कहानियां आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन इंटरनेट के इस जमाने में जब प्राकृतिक आपदाओं जैसे..बाढ़ और तूफानों से संचार के सारे माध्यम फेल हो जाते हैं, तो पैगाम पहुंचाते हैं कबूतर.आज भी कबूतरों के जरिए आसानी से संदेश पहुंचाए जा सकते हैं.ओडिशा पुलिस साल 1946 से कबूतरों से संदेश पहुंचाने का काम कर रही है.