सनी लियोनी और अमीषा पटेल जैसे सितारों के साथ पार्टी करता था 3700 करोड़ का ठग!
ABP News Bureau | 03 Feb 2017 12:27 PM (IST)
नोएडा में एक सनसनी खेज खुलासा हुआ है. सोशल मीडिया में हर लाइक के बदले पांच रुपये दिलाने के नाम पर नोएडा की फर्जी कंपनी अब्लेज इंफो सलूशंज ने सात लाख लोगों को कुल सैंतीस सौ करोड़ रुपये का चूना लगाया. पुलिस ने कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल तो गिरफ्तार कर लिया है.