मुंबई: HDFC बैंक का अमानवीय कदम, सुरक्षा का हवाला देकर गेट के फर्श पर लगायी कील ताकि बेघर वहां सो न सकें
ABP News Bureau | 27 Mar 2018 08:09 AM (IST)
मुंबई में HDFC बैंक के एक फैसले पर बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल फोर्ट इलाके में बैंक ने अपने गेट के फर्श पर कील लगा दी हैं. ताकि रात में कोई बेघर वहां ना बैठ सके और ना सो सके. ये कील इतनी खतरनाक है कि किसी को भी जख्मी कर सकती है. बैंक ने सुरक्षा का हवाला देते हुए ये कील लगाई लेकिन सोशल मीडिया पर बैंक पर अमानवीय होने के आरोप लग रहे हैं. लोगों ने बैंक से लोहे की ये कीलें हटाने की मांग की है. एबीपी न्यूज संवाददाता वेदांत आपको उसी जगह से रिपोर्ट दिखा रहे हैं कि क्या है ये कीलों का विवाद?