UP: MLC आशु मलिक ने फेसबुक पर पोस्ट डाल दी सफाई
ABP News Bureau | 26 Oct 2016 02:54 PM (IST)
आशु मलिक की सफाई, डाली फेसबुक पोस्ट
दोस्तों आधा सच झूठ से भी ज्यादा खतरनाक होता है ऐसा ही कुछ देखने को मिला 24 तारीख की पार्टी कार्यालय मीटिंग में जहां मुख्यमंत्री जी अपने समर्थन में मुझसे कुछ करवाना चाहते थे लेकिन शोर-शराबे ने कुछ कहने नहीं दिया और लोग उसको गलत समझ बैठे मेरी जान के दुश्मन बन बैठे भला हो माननीय मुख्यमंत्री जी का जिन्होंने अपने साथ ले जाकर के भीड़ से मेरी जान को बचाया मैं उनका यह एहसान जिंदगी भर नहीं भूलूंगा.