मास्टर स्ट्रोक: फुल एपिसोड 29.03.2019
ABP News Bureau | 29 Mar 2019 10:45 PM (IST)
हनुमानजी की प्रसिद्धि किससे है. जाहिर है भगवान राम से हालांकि वो पवनपुत्र है, महाबलशाली हैं लेकिन मान्यताओं के मुताबिक हुनमान भी खुद को रामभक्त कहलाना ही पसंद करते हैं लेकिन हनुमान और भगवान राम के बीच आज राजनीति आ गई है और ये राजनीति ऐसी आई कि अयोध्या पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हनुमान गढ़ी तो गईं लेकिन पास में ही मौजूद रामलला को दूर से ही राम-राम कर दिया. प्रियंका ने वही किया जो राजीव गांधी और राहुल गांधी ने किया था. आखिरी रामलला के दर्शन से परहेज क्यों...ये ही है मास्टर स्ट्रोक की कवर स्टोरी