मास्टर स्ट्रोक: मेरठ में पीएम मोदी की रैली, प्रचार 2019 का लेकिन तेवर 2014 वाले । फुल एपिसोड 28.03.2019
ABP News Bureau | 28 Mar 2019 10:09 PM (IST)
चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने आज से इलेक्शन बैटिंग शुरू की.6 घंटे के अंदर 3 राज्यों को कवर किया और 3 रैलियां कीं. फ्रंटफुट पर खेले. सीधा हमला कांग्रेस पर किया और मायावती, अखिलेश यादव और अजित सिंह को भी नहीं बख्शा. पीएम मोदी ने आज कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो भाषण के फौरन बाद से ही लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गये. मोदी की पहली रैली उसी मेरठ में हुई जहां से उन्होंने 2014 के चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. प्रचार तो 2019 के लिए था लेकिन तेवर 2014 वाले ही दिखे.