22 हजार जेट कर्मचारियों का दर्द कौन सुनेगा ? मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड 18.04.2019
ABP News Bureau | 18 Apr 2019 10:39 PM (IST)
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. जनता बेहतर सरकार चुननेके लिए वोट डाल रही है लेकिन लोकतंत्र के इस पर्व के बीच
ही करीब 22 हजार लोगों के पेट पर चोट पड़ी है. देश की बड़ी कंपनियों में से एक जेट एयरवेज जमीन पर आ गई है. एक झटके में 22 हजार कर्मचारी बेरोजगार हो गए. दिल्ली से मुंबई तक प्रदर्शन हो रहे हैं. कर्मचारी सरकार से गुहार लगा रहे हैं. क्या है जेट एयरवेज का पूरा मामला देखिए
मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड 18.04.2019
ही करीब 22 हजार लोगों के पेट पर चोट पड़ी है. देश की बड़ी कंपनियों में से एक जेट एयरवेज जमीन पर आ गई है. एक झटके में 22 हजार कर्मचारी बेरोजगार हो गए. दिल्ली से मुंबई तक प्रदर्शन हो रहे हैं. कर्मचारी सरकार से गुहार लगा रहे हैं. क्या है जेट एयरवेज का पूरा मामला देखिए
मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड 18.04.2019