क्या हमारे नेता चुनाव आयोग का सम्मान नहीं करते ? मास्टर स्ट्रोक का फुल एपिसोड 16.04.2019
ABP News Bureau | 16 Apr 2019 11:00 PM (IST)
भारत का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक चुनाव है और इसे करवाने वाली संस्था है चुनाव आयोग भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 ने चुनाव से जुड़े सारे फैसले लेने की ताकत चुनाव आयोग को दी है लेकिन हमारे देश के कई नेता खुद को कई बार चुनाव आयोग से बड़ा समझने की गलती करने लगते हैं. कल योगी आदित्यनाथ, मायावती, आजम खान और मेनका गांधी पर चुनाव आयोग ने प्रचार की पाबंदी लगाई थी. आज सुबह से वो पाबंदी शुरू भी हो गई लेकिन आज कई ऐसी तस्वीरें आयीं जो ये सवाल करती हैं कि क्या हमारे नेता चुनाव आयोग का सम्मान नहीं करते. क्या वो खुद को संविधान से बड़ा समझते हैं ?
मास्टर स्ट्रोक का फुल एपिसोड 16.04.2019
मास्टर स्ट्रोक का फुल एपिसोड 16.04.2019