सबसे बड़े मंच से, दुनिया के नेताओं को एक बच्ची ने दी खुली चेतावनी ! Master Stroke Full 24.09.2019
ABP News Bureau | 24 Sep 2019 11:15 PM (IST)
16 साल जिस उम्र में दुनिया का कोई भी बच्चा स्कूल जाता है, मॉल जाता है, नए नए दोस्त बनाता है या फिर अपने भविष्य के सुखद सपने देखता है, उसी 16 साल की उम्र में स्वीडन की एक लड़की क्रांति का नया इतिहास लिख रही है. इस बच्ची का नाम ग्रेटा थन्बर्ग है, ग्रेटा कल से ही पूरी दुनिया में छाई हुई है. दरअसल कल ग्रेटा मे दुनिया के सबसे बड़े मंच से महाशक्तियों को पर्यावरण बचाने की चुनौती देते हुए पूछा कि हमारी धरती को आर्थिक विकास के नाम पर बर्बाद करने की आपकी हिम्मत कैसे हुई ? संयुक्त राष्ट्र के मंच पर दिए ग्रेटा के इस भाषण की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है.