अयोध्या में राम मंदिर पर फैसले की तारीख तय हो गई ! Master Stroke Full 18.09.2019
ABP News Bureau | 18 Sep 2019 11:14 PM (IST)
चार सौ इक्यानवे साल. यानी 5 हजार 892 महीने. यानी 1 लाख उन्नासी हजार 337 दिन और इतने ही दिनों से इस देश का हिंदू समुदाय अयोध्या में राम मंदिर बनने का इंतजार कर रहा है क्योंकि आज से चार सौ इक्यानवे साल पहले सन पंद्रह सौ अट्ठाइस में बाबर के सेनापति मीर बांकी ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनवाई थी. आरोप तो यही हैं.
पहले सैकड़ों सालों तक अयोध्या का हिंदू समुदाय मंदिर बनवाने के लिए संघर्ष करता रहा. फिर पिछले उनहत्तर सालों से ये केस अदालतों के चक्कर काट रहा है. राम मंदिर आंदोलन ने ना जाने कितने नेताओं और पार्टियों की राजनीतिक किस्मत संवार दी. लेकिन अयोध्या में राम मंदिर बनने की तारीख नहीं आई. लेकिन अब लगता है कि तारीख आने वाली है. क्योंकि आज देश की सबसे बड़ी अदालत ने ऐसे संकेत दिए हैं कि नवंबर तक इस मामले में फैसला आ सकता है. हमारा ये दावा करने के पीछे एक बड़ा आधार है.
पहले सैकड़ों सालों तक अयोध्या का हिंदू समुदाय मंदिर बनवाने के लिए संघर्ष करता रहा. फिर पिछले उनहत्तर सालों से ये केस अदालतों के चक्कर काट रहा है. राम मंदिर आंदोलन ने ना जाने कितने नेताओं और पार्टियों की राजनीतिक किस्मत संवार दी. लेकिन अयोध्या में राम मंदिर बनने की तारीख नहीं आई. लेकिन अब लगता है कि तारीख आने वाली है. क्योंकि आज देश की सबसे बड़ी अदालत ने ऐसे संकेत दिए हैं कि नवंबर तक इस मामले में फैसला आ सकता है. हमारा ये दावा करने के पीछे एक बड़ा आधार है.