पाकिस्तान के गृह मंत्री का कबूलनामा, बोले- दुनिया को हमसे ज्यादा भारत पर भरोसा । Master stroke Full
ABP News Bureau | 12 Sep 2019 11:05 PM (IST)
भारत को कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और इस एक महीने में पाकिस्तान पूरी दुनिया में घूम घूमकर भारत के खिलाफ प्रोपैगैंडा कर रहा है. उसने दुनिया के कई देशों से बात कर ली. हर उस मंच पर भी बोल लिया. जहां बोलने का उसे कोई हक नहीं था लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, मंत्री या लोग जब रात को सोते होंगे तो अकेले ये जरूर सोचते होंगे कि ऐसा क्या हो गया, जो दुनिया सुन ही नहीं रही है. वैसे हमें तो पता है. ये सब पाकिस्तान के पाप हैं लेकिन अब ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के मौजूदा गृहमंत्री ने भी कहा है. आज इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी और शेख रशीद को अपने ही मंत्री की बात सुननी चाहिए और कश्मीर का राग अलापना छोड़ देना चाहिए.