करोड़ों की ठगी करने वाले बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ABP News Bureau | 28 Feb 2017 07:57 AM (IST)
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे नौजवान और कथित बाबा को गिरफ्तार किया है जिस पर कई करोड़ की ठगी का आरोप है. नोएडा के बिल्डर सचिन दत्ता का इलाहाबाद के महामंडलेश्वर के तौर पर पट्टाभिषेक हुआ था और उसे सच्चिदानंद गिरी नाम दिया गया था. लेकिन साधु संतों ने ऐसा विरोध किया किया कि सच्चिदानंद को छह दिन बाद ही बर्खास्त कर दिया गया.