वायरल सच: क्या 2000 का नया नोट बंद कर देगी सरकार?
ABP News Bureau | 13 Dec 2016 10:18 PM (IST)
सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल है कि 2000 का नया नोट बंद कर देगी सरकार,इस बीच आरएसएस से जुडे आर्थिक विचारक एस गुरुमूर्ति ने ये कहकर चर्चाएं गर्म कर दी हैं. एस गुरुमूर्ति के मुताबिक 2000 रुपये के नये नोट अगले 5 साल में बंद हो जाएंगे.जानिए क्या है इस दावे का सच?