कर्नाटक : चौंडी मुखेड गांव की अजब कहानी, बिजली की सप्लाई करता है महाराष्ट्र, बिल भरती है कर्नाटक सरकार
ABP News Bureau | 11 May 2018 06:33 PM (IST)
कर्नाटक में चुनावी घमासान के बीच एक ऐसे गांव की चर्चा .. जो कहने को तो कर्नाटक में है.. लेकिन तीन तरफ ओर से महाराष्ट्र से घिरा है.. बस एक सड़क गांव को कर्नाटक से जोड़ती है.. गांव के लोगों का कन्नड़ भाषा से भी कोई वास्ता नहीं... गांववालों के मुताबिक गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बड़ी समस्या है.. लेकिन फिर भी वो ये मानते हैं.. कर्नाटक में रहने से खुश हैं.