यूपी-बिहार से चिढ़ने वाले एमपी के सीएम कमलनाथ का क्या है कानपुर से कनेक्शन ? देखें इस रिपोर्ट में
ABP News Bureau | 18 Dec 2018 10:39 PM (IST)
विपक्ष में रहते हुए सबके हक की बात और सत्ता मिलते ही नफरत की बिसात....चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस सबका सच यही है....चुनाव में बेरोजगारी को मुद्दा बनाने वाली और बेरोजगारी के लिए बीजेपी को कोसने वाली कांग्रेस के कमलनाथ सीएम क्या बने...उनके बोल ही बदल गए.