Kalank Public Review: क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी वरुण-आलिया की फिल्म Kalank ?
ABP News Bureau | 17 Apr 2019 10:51 PM (IST)
प्रेस शो देखकर निकले कई पत्रकारों को कलंक पसंद आई तो कइयों ने क ई तरह की ख़ामियां गिनाईं. आम लोगों में से ज़्यादातर लोगों ने फ़िल्म के बारे में अच्छी बातें कहीं. कई ने कहा कि फ़िल्म सुपरहिट साबित होगी तो कुछ ने औसत कारोबार का अंदेशा जताया.